Blog

*जहरीखाल मटियाली रेंज में वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण कर हरेला पर्व मनाया गया**

ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तराखंड /देहरादून/जहरीखाल, आज हरेला पर्व के अवसर पर जहरीखाल व मटियाली रेंज में हरेला वन क्षेत्रों में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जहरीखाल रेंज के जदला/कोटा मूरयानू में बांज के पोधे का रोपण किया गया इस मोके पर अजयपाल रावत ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख दुगड्डा एवं मटियाली में शालिनी रावत प्रधान ग्राम सभा उमथगांव द्वारा आम का पौधा रोपित कर हरेला कार्यक्रम मे भाग लिया गया,, इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के सभी लोगों ने आम,अमरूद, आंवला, बांज, कचनार, जामून, तेजपत्ता,बांस, देवदार,आडू़, आदी पौधों का रोपण किया व (एक पौधा मां के नाम ) का संदेश देकर लोगों को पोधा रोपण के लिये प्रेरित किया गया, हरेला कार्यक्रम में वन

Oplus_131072

विभाग के उप प्रभागीय वनाधिकारी प्रशांत हिंदवाण एवं समस्त कर्मचारियों के साथ द हंस फाऊंडेशन परियोजना समन्वयक सतीष बहुगुणा , मोटीवेटर नीलम,व संगीता , स्थानीय सरपंच, प्रधान ग्राम पंचायत धारी, व महिला समूह धारी देवी, ज्वालपा देवी के महिला सदस्यों ने उत्साह के साथ भाग लिया व पौधारोपण किया,

Related Articles

Back to top button