Blog

हल्द्वानी” हरेला पर मंडी परिसर में निदेशक बीएस चालान ने किया पौधारोपण*

ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तराखंड /हल्द्वानी/
उत्तराखंड के लोक पर्व हरियाली का प्रतीक हरेला आज पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाई जा रही है जगह-जगह वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है इसी के तहत हल्द्वानी मंडी परिषद द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जहां के अवसर पर कृषि उत्पादन मण्डी समिति हल्द्वानी के मण्डी परिसर में वृहद वृक्षारोपड़ का कार्यकम किया गया .हरेले के अवसर पर मुख्य रूप से मण्डी विपणन बोर्ड के प्रबन्ध निदेशक बीएस चलाल, की उपस्थित में वृक्षारोपड किया गया।
प्रबन्ध निदेशक द्वारा पेड़ों की निरन्तर देखभाल, सिंचाई, गुड़ाई आदि करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही पर्यावरण के संतुलन के लिए समय-समय पर स्वयं के साथ-साथ क्षेत्र के कृषकों के माध्यम से वृक्षारोपड कार्यकम कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। इसके साथ ही मण्डी क्षेत्र गौलापार के विभिन्न स्थलों के लिए प्रबन्ध निदेशक के द्वारा वृक्षारोपड़ कार्यकम हेतु विभिन्न प्रजातियों आंवला, अनार, कटहल, अर्जुन, नीबू, जामुन आदि के 500 पेड़ मण्डी क्षेत्र के कृषकों को निःशुल्क वितरण हेतु वाहन को हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
मण्डी परिसर में वृक्षारोपड़ कार्यक्रम में मण्डी समिति के सचिव दिग्विजय सिंह देव एवं अन्य कार्मिक भुवन नाथ गोस्वामी, संतोष कुमार, डी. एन. पन्त, पंकज वर्मा, एल. एम. पाण्डे, गणेश त्रिपाठी, हेम तिवारी, मदननाथ गोस्वामी, नवीन चन्द्र मठपाल, महेन्द्र सिंह डंगवाल, त्रिभुवन चन्द्र पाण्डे आदि उपस्थित थे. इस मौके पर निदेशक बीएस चालान हल्द्वानी मंडी परिषद के सचिव दिग्विजय सिंह देव ने हरेला पर्व की लोगों को बधाई दी

Related Articles

Back to top button