उत्तराखंड
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा आशुतोष नगर ऋषिकेश में निर्माणधीन इमारत को किया गया सील*
ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तराखंड/ ऋषिकेश : 26 नवंबर 2024। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा आशुतोष नगर में नेहरु मार्गग पर गली नंबर २० में एक निर्माण दिन भवन को सील किया गया सीलिंग कार्रवाई में बिल्डिंग में स्वीकृत मानचित्र के अतिरिक्त निर्माण किया जाना पाया गया है. जिसे अधिकारियों ने सील कर दिया है. MDDA सूत्रों के अनुसार बिल्डिंग के मालिक मीना रमोला पत्नी सुरेश रमोला, वंदना रमोला पत्नी प्रकाश चंद रमोला का है. प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि भारत बिहार विस्थापित क्षेत्र व ऋषिकेश में प्राधिकरण बहुत जल्द कार्रवाई करने जा रहा है