*खरीदार शेखर ने सभी आरोपी को खारिज किया उन्होंने कहा हमारे पास जमीन के सभी कागजात हैं व जमीन की पूर्ण रजिस्ट्री मौजूद है*
खरीदार शेखर ने कहा जमीन के सारे कागज हमारे पास है और हमारी बैनामा शुदा जमीन है
***************
रिपोर्ट शकील अहमद बिजनौर
***************
ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तर प्रदेश /बिजनौर करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम ने ट्रेन में चढ़े पेट्रोल लिए व्यक्ति को ट्रेन से उतार लिया है
नेताओं के चक्कर में भारत भूषण ने ड्रामा किया है ऐसा आरोप खरीदार शेखर ने भूषण पर लगाया है विवेक चौधरी की शहर में बहुत अच्छी इमेज है
व्यक्ति का नाम भारत भूषण है जो चांदपुर क्षेत्र के पीपलसाना का रहने वाला है उसका कहना है कि उसकी ससुराल वालों की जमीन लगभग तीन जगह बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के आदमपुर इलाके में है जहां कुछ कॉलोनाइजर वह माफियाओं ने उसके सास और ससुर की जमीन पर कब्जा कर लिया है ।
*व्हाइट, खरीदार शेखर* हम पिछले तीन से चार साल से परेशान है कई बार अधिकारियों के चक्कर काट चुका है लेकिन उसकी कोई बात सुनने को तैयार नहीं था। जिसके चलते उसने आज कदम उठाया है अब अधिकारियों ने उसे की जमीन छुड़ाया जाने का आश्वासन दिया है।
- *वाइट ,एसडीम सदर अवनीश कुमार* वही एसडीएम सदर अवनीश कुमार का कहना है कि ट्रेन में चढ़े व्यक्ति को करीब 3 घण्टे बाद आश्वासन देकर उतार लिया गया है । उसका कहना है कि उसकी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा किया गया। इस पूरे मामले की जांच की जाएगी । अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है