*बिजनौर “मुरादाबाद की लोकप्रिय सांसद कुवरानी रुचि वीरा के सम्मान में नागरिक अभिनंदन सम्मान समारोह आयोजित किया गया*
रिपोर्ट शकील अहमद बिजनौर
______________
ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तर प्रदेश/ बिजनौर/ पीस ट्रस्ट ऑफ इंडिया की और से एक विशाल कार्यक्रम मुरादाबाद लोकसभा की लोकप्रिय सांसद कुवरानी रुचि वीरा के सम्मान में नागरिक अभिनंदन व बिजनौर की प्रतिभाओं के सम्मान में आयोजित किया गया
कार्यक्रम के आयोजक हाजी दानिश अख्तर ने सासंद महोदया को अभिनंदन पत्र हस्त लिखित,पेंटिंग, प्रतीक चिन्ह और शाल पेशकर स्वागत किया
सांसद महोदया को हस्त लिखित अभिनंदन पत्र हसन अली चौधरी एडवोकेट तथा पेंटिंग वैशाली गोयल और एक अन्य पेंटिंग आर्ट टीचर नौशाद अख्तर की पुत्री द्वारा हाजी दानिश के साथ संयुक्त रूप से भेट की गई है
इस मौके पर 40 उत्कर्ष कार्य करने वाली महान हस्तियों को प्रशस्ति पत्र और शाल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया गया
जिले की 10 हस्तियों को मरणोपरांत उनके परिजनों को सम्मानित कर हौसला अफजाई की गई है
कार्यक्रम की अध्यक्षता मेंबर जुलफुकार बेबी तथा संचालन हसन अली एडवोकेट ने किया
सांसद रुचि वीरा का अभिनंदन कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल रहा
मुरादाबाद लोकसभा सांसद रुचि वीरा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वह जनता की सेवा करने के हर वक्त तैयार है किसी का भी कोई काम है वह हमेशा जनता के साथ है
इस भव्य कार्यक्रम देश भक्ति गीत पेशकर बच्चो ने दर्शकों का मन मोह लिया
अंत में पीस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हाजी दानिश अख्तर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यकम को सफल बनाने वालो का दिल से शुक्रिया अदा किया