उत्तराखंड

*आवास विकास के सैकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा पार्षद शिवकुमार गौतम के नेतृत्व में नगर निगम ऋषिकेश आयुक्त को ज्ञापन दिया गया*

ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तराखंड/ ऋषिकेश। 15 अक्टूबर2024 को आवास विकास के सैकड़ो निवासियों द्वारा एक्शन दिनेश उनियाल जी के द्वारा नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश को एक पत्र ज्ञापित किया गया जिसमें बताया गया कि शहर के कुछ गणमान्य व्यक्तियों द्वारा नगर निगम ऋषिकेश के द्वारा बनाए गए सड़क को जेसीबी द्वारा क्षतिग्रस्त व तोड़ दिया गया जो सड़क वीरभद्र मार्ग से डिवाइन स्कूल से होते हुए आवास विकास कॉलोनी में लालाराम जी के घर तक सड़क बनाने का प्रस्ताव लगभग 2 वर्ष पूर्व स्वीकृत शिवकुमार गौतम जी द्वारा करवाया गया था और उक्त सड़क को स्थापना निधि से लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व निविदा निकाल कर निविदा का आवंटन हो गया था लेकिन किन्हीं कारणों से उक्त सड़क को बनाने में काफी विलंब हुआ लेकिन तब भी सड़क छह सात महीने पूर्व बनकर तैयार हो गई क्षेत्रवासियों ने नगर निगम का धन्यवाद करते हुए और आभार करते हुए कहा कि जबसे आवास विकास बसा है तबसे स्थानीय लोगों का इस सड़क पर आना-जाना लगातार जारी है लेकिन सड़क नगर निगम द्वारा अब बनाई गई महोदय उक्त सड़क पर वर्षों से एक डिवाइन स्कूल भी चल रहा है जिसमें सैकड़ो बच्चों का इस सड़क पर आना जाना रहता है जानकारी मिली है कि शहर के कुछ व्यापारियों द्वारा आवास विकास का जो एक बहुत बड़ा भूखंड पड़ा है उसको लगभग 1 वर्ष पहले खरीदा है और जो सड़क नगर निगम द्वारा बनाई गई है उसे सड़क पर जनता का कई दशकों से आना-जाना जारी है महोदय हमारा आपसे आग्रह है कि कुछ व्यापारियों द्वारा उक्त सड़क को जेसीबी द्वारा क्षतिग्रस्त हुआ तोड़ दिया गया जिससे हम स्थानीय जनता में अत्यधिक आक्रोश है हमारा कहना है कि ऐसे व्यापारियों पर सरकारी सड़क को तोड़ने व कब्जा करने के प्रयास पर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए उक्त भूखंड की जांच होनी चाहिए आजादी के बाद से भूखंड किसका था जिसका भी था उनके पास शहर में कितनी संपत्ति थी व कितनी विक्रय की है व कितनी बची है और इन व्यापारियों द्वारा यह भूखंड किससे खरीदा और उनकी इस भूखंड में क्या करने की मंशा है क्या यह नियम अनुसार कार्य कर रहे हैं उनके कार्य करने से स्थानीय निवासियों व स्थानीय दुकानदारों को किसी प्रकार की परेशानी न हो महोदय हमारा कहना है कि उक्त भूखंड की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और नगर निगम द्वारा बनाई गई सड़क को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए हम स्थानीय निवासी आपके सदैव हमारे रहेंगे ज्ञापन देने वालों में निवर्तमान पार्षद शिव कुमार गौतम, संजीव पाल, विवेक तिवारी ,अशोक पासवान ,रोमा सहगल ,विनय पासवान, कपिल शर्मा ,जगमोहन ,संजय गर्ग, अशोक कुमार शर्मा ,देव बहादुर थापा, अनूप सिंह बिष्ट ,नवीन चंद्र नैथानी ,शिव प्रकाश ,मंटू पासवान ,एसपी थपलियाल, विजय भट्ट ,धीरेंद्र सेमवाल ,दिलीप कुमार जायसवाल ,कृष्ण जुगलान, सतीश कुमार कालरा , रैपाल रावत ,व्यास गुप्ता, परीक्षित मेहरा, सरोप सिंह नेगी ,बलवीर सिंह कंडारी ,श्रीमती उर्मिला भंडारी, श्रीमती संतोष पाल, श्रीमती मंजू चौरसिया ,श्रीमती बीना उनियाल ,कु. नेहा पाल आदि सैकड़ो स्थानीय लोगों ने नगर निगम को ज्ञापन प्रेषित किया

Related Articles

Back to top button