Blog

*छात्र-छात्राओं द्वारा उपभोक्ता दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली*

जागरूकता रैली
***************
रिपोर्ट शकील अहमद बिजनौर
***************
ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तर प्रदेश /बिजनौर।बैराज रोड पर मैरिटा पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओ द्वारा नुक्कड़ नाटक कर हाथों में तख्तियां लेकर उपभोक्ता दिवस पर एक शानदार जागरूकता रैली निकाली।इस रैली के माध्यम से उपभोक्ताओं के अधिकार के बारे में जानकारी दी।

कलेक्ट्रेट में सीडीओ पूर्ण बोरा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को र वाना किया,कलेक्ट्रेट से शुरू हुई रैली नुमाइश ग्राउंड,इन्द्रा पार्क,आवास विकास,सुरेन्द्र नगर,बैराज कॉलोनी,पर पहुंच कर समाप्त हुई।

मैरिटा पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अनूपम शर्मा द्वारा बताया गया,24 दिसंबर 1986 को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस की घोषणा की गई थी,इसीके साथ उपभोक्ता एक्ट बनाया गया।आज मैरिटा पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राए उपभोक्तओं को एक नुक्कड़ नाटक कर और रैली निकाल कर जागरूक कर रहे हैं।इस रैली को शहर के कई मुख्य इलाको से निकाल कर सभी को जागरूक किया गया है।

Related Articles

Back to top button