उत्तराखंड
*जनसभा से पूर्व मुख्यमंत्री धामी ने लिया मां गंगा का आशीर्वाद*

संवाददाता /पुष्कर/ऋषिकेश, नरेंद्र मोदी की जनसभा से पहले सीएम धामी ने ऋषिकेश के त्रिवेणी संगम पर पहुंच कर मां गंगा से तीसरी दफा देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेद्र मोदी की विजय की कामना की ओर अपने दिल के भाव को कुछ इस तरह सोशल मीडिया में व्यक्त किया।
“देवि सुरेश्वरि भगवति गंगे!
त्रिभुवनतारिणि तरलतरंगे।”
त्रिवेणी घाट, ऋषिकेश पर माँ गंगा की संपूर्ण विधि विधान से पूजा-अर्चना करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वीपूर्ण जीवन एवं तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने की प्रार्थना की।

माँ गंगा से यशस्वी प्रधानमंत्री जी के संकल्प “विकसित भारत” की पूर्णता और उत्तराखण्ड के उन्नति के लिए कामना की।