उत्तराखंड

वी सी साहब इन अधिकारियो पर ध्यान दो , धड़ल्ले से चल रहे अवैध निर्माण

ऋषिकेश, विस्थापित क्षेत्र मैं एमडीडीए द्वारा सील की गई बिल्डिंगों पर निर्माण कार्य रुकने का नाम नहीं ले रहा है ।पूर्व में एमडीडीए देहरादून द्वारा एक विशेष टीम बनाई गईं थी जिनके द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध 70 से अधिक बहुमजिला बिल्डिंगों को सील करने का काम किया गया था लेकिन वर्तमान की बात करें तो 50 से अधिक सील बिल्डिंगों पर निर्माण कार्य धड़ल्ले से

चल रहा है। जिनकी शिकायत करने के बाद भी कोई रोक नहीं लग पा रही है अधिकांश निर्माण बनकर तैयार भी हो चुके हैं. और यह निर्माण कार्य ऋषिकेश के सहायक अभियंता सुरजीत रावत, व जेई संजय जगुड़ी के कार्यकाल में उक्त निर्माण कार्य धड़ल्ले से चल रहे हैं । मजे की बात यह है की जिन निर्माण कार्यों मे जेई संजय की सेटिंग गेटिंग हो रही है उन्हें तो काम करने दिया जा रहा है और जो गरीब जरूरतमत अपना घर बना रहा है उन्हें जेई संजय द्वारा रोज परेशान किया जा रहा है रोज सुबह बाइक से अकेले क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगो को धमका रहे है . जबकि सील बिल्डिंगों पर उक्त अधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई बल्कि ये वहा से आँखे बंद कर निकल जाते है और घर बनाने वाले लोगों को परेशान कर यह दिखाने की

कोशिश की जा रही है कि एमडीडीए कितने ईमानदारी से अपने कार्यों को कर रहा है.उक्त लोगों का यह भी कहना है की संजय जेई को 2023 मे ऋषिकेश भेजा गया था लेकिन इनके कार्य को देखते हुए एक महीने मे ही इनको यहां से हटा दिया गया था. और इनकी जगह डी एस चौधरी को ऋषिकेश मे भेजा गया था लेकिन 3 महीने के अंदर ही डी एस चौधरी को ऋषिकेश से हटा दिया गया और पुनः संजय जगुड़ी ऋषिकेश के जेई बन कर आ गए जो कही का कही इनकी उची पहुंच की और भी इसारा करता है। जिसके दम पर उक्त अधिकारी द्वारा लोगो को परेशान किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button