*बिजनौर, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी फिल्म एक्टर मुस्ताक खान के अपहरण का खुलासा चार आरोपी गिरफ्तार*
बिजनौर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी फिल्म एक्टर मुस्ताक खान के अपहरण का खुलासा चार आरोपी गिरफ्तार
***************
रिपोर्ट शकील अहमद बिजनौर
ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तर प्रदेश बिजनौर 14 नवंबर 2024 पुलिस को मिली एक बड़ी कामयाबी,फ़िल्म एक्टर मुश्ताक खान के अपहरण का खुलासा चार आरोपी गिरफ्तार,पकड़े गये आरोपियों से पुलिस ने एक लाख चार हज़ार रुपये की नगदी बरामद की है।
बिजनौर एसपी अभिषेक झा ने पुलिस लाइन में फिल्म एक्टर मुश्ताक खान के अपहरण कर फिरौती वसूलने के मामले का खुलासा करते हुए,चार अभियुक्त सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की,सबी उद्दीन उर्फ सबी,अजीम,शशांक कुमार को गिरफ्तार किया है।
सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की ने पुलिस पूछताछ में बताया रिक्की नगर पालिका का पूर्व सभासद था,लवी उसका दोस्त है,लवी ने इस घटना की पूरी प्लानिंग रची थी।लवी ने उसे यह बताया कि अभिनेता लोग पैसे देने के बाद बदनामी की वजह से इसकी शिकायत पुलिस में नहीं करते हैं।फिल्म एक्टर मुश्ताक खान के अपहरण कर फिरौती वसूलने के मामले में लवी ने इन सब को साथ लेकर कहा था,जो भी पैसा मिलेगा उसको सब लोग आपस में बांट लेंगे। 20 नवंबर को सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की,लवी,आकाश,शिवा,अर्जुन, अंकित,अजीम,शुभम,और सबी उद्दीन,किराए की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी और लवी की स्कॉर्पियो में बैठकर दिल्ली के लिए निकले, गाजियाबाद में उन्हें लवी का दोस्त शशांक मिला,जिसने अभिनेता के आने के हवाई जहाज के टिकट बुक कराए थे।
शशांक भी उनके साथ हो लिया,यह लोग दिल्ली बॉर्डर पर जैन शिकंजी रेस्टोरेंट के पास पहुंचकर जहां पर सीसीटीवी कैमरा नहीं था अभिनेता मुश्ताक खान का इंतजार करने लगे।लवी मुश्ताक खान से राहुल सैनी बनकर लगातार बात कर रहा था।लवी ने अभिनेता को एयरपोर्ट से लाने के लिए कैब बुक कर रखी थी,जो शाम 4:00 बजे करीब अभिनेता को लेकर अक्षरधाम मंदिर के पास पहुंची,रेस्टोरेंट से दिल्ली से बुक की गई गाड़ी को वापस कर दिया था।अभिनेता को स्कॉर्पियो में बैठा लिया,लवी और उसके कुछ अन्य साथी स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठ गए बाकी लोग स्विफ्ट डिज़ायर गाड़ी से वापस बिजनौर की तरफ चल दिए,अभिनेता को यह बात नहीं पता था कि उसका अपहरण हो चुका है।रास्ते में इन लोगों ने अभिनेता को कब्जे में लिया तथा पूर्व निर्धारित स्थान लवी के फ्लैट पर ले गए,इनके द्वारा
अभिनेता के साथ बदसलूकी करते हुए मोबाइल फोन,बैक पास बुक,आदि अपने कब्जे में ले लिए। और उससे जबरन बैंक अकाउंट की डिटेल पासवर्ड भी ले लिए।इन सब कामों में रात हो गई,सुबह मौका पाते ही अभिनेता मुश्ताक अहमद खान अपना सब समान वहीं छोड़कर वहां से निकल गए।अगले दिन 21 नवंबर को इन सब लोगो ने अभिनेता के मोबाइल से यूपीआई के माध्यम से जिसका पासवर्ड अभियुक्त गण पहले ही पता कर चुके थे,मुजफ्फरनगर जाकर जन सेवा केंद्र साइबर कैफे राशन की दुकान मोबाइल शॉप आदि से करीब 2 लाख 20 हज़ार रुपये निकाले और खरीदारी की।लवी ने बताया कि उसने इवेंट हेतु अभिनेता शक्ति कपूर से बात की थी उन्होंने एक इवेंट के लिए 5 लाख रुपये की मांग की थी, लेकिन टोकन मनी ज्यादा होने के कारण अभिनेता शक्ति कपूर को उन्होंने इनवाइट नहीं किया।पूछताछ में अभियुक्त गण द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी ऐसी ही घटना को अंजाम देने के लिए,अभिनेता राजेश पुरी को इवेंट में आमंत्रित किया था लेकिन अभिनेता ने अभियुक्तों के साथ सेल्फी लेकर अपने किसी परिचित के पास भेज दी थी।
जिस कारण यह लोग उक्त घटना नही कर पाए थे।अभी पुलिस को अभी इस गैंग के 6 फरार आरोपियों की और तलाश है।पुलिस पूरी तरह से जांच पड़ताल करने में छुट्टी हुई है।