*बिजनौर, मंडल अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय पर किया प्रदर्शन*
रिपोर्ट शकील अहमद बिजनौर
***************
ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तर प्रदेश/बिजनौर में बीजेपी कार्यालय के गेट पर नाराज़ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिले में हुए मंडल अध्यक्ष के चुनाव में गड़बड़ी के आरोप को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है
भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंडल अध्यक्ष घोषित करने के बाद भाजपाइयों द्वारा जिले के कई स्थान पर इनका विरोध थमने का नाम नही ले रहा है । आज भाजपा के दर्जनो कार्यकर्ता इकठ्ठा होकर पार्टी दफ्तर पर पहुंचे और पार्टी द्वारा घोषित किये गए कई मंडल अध्यक्षो पर सवाल उठाते हुए विरोध करते हुए पार्टी दफ्तर पर ही जोरदार नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए ।
दरअसल बिजनौर जिले मंडलो के अध्यक्ष की सूची हाल ही जारी की गई थी।
जिसको लेकर अगले दिन से ही इसका विरोध भी शुरू हो गया है।
शुक्रवार को दर्जनों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इकट्ठा होकर पार्टी के जिला दफ्तर पर पहुंचे और बिजनौर ज़िले के कई मंडल अध्यक्षों की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कई तरह के आरोप लगाए। इस दौरान पार्टी के दफ्तर पर पहुंचे दर्जनों भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्तओं ने आरोप लगाते हुए बताया कि पार्टी के पदाधिकारीयो द्वारा मंडल अध्यक्षों के चयन प्रक्रिया में कई तरह की खामियां हैं । जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटा है दूसरी पार्टी से आए लोगों को मंडल अध्यक्ष बना दिया गया है। जबकि पार्टी के कार्यकर्ताओं का ध्यान नहीं दिया गया है ।
वही पार्टी के कार्यकर्ता देशराज, सूरज चौधरी, और स्योहारा मंडल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी द्वारा मंडल अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया में पार्टी की और से दिए गए दिशा निर्देश का ठीक से पालन नहीं किया गया है और दूसरी पार्टी से हाल ही में आए लोगों को मंडल अध्यक्ष बना दिया गया है