Blog

*भाजपा नेता के बेटे की दबंगई पड़ोसी बुजुर्ग के साथ मारपीट बुजुर्ग द्वारा पुलिस को तहरीर देकर लगाई इंसाफ की गुहार*

भाजपा नेता के बेटे की दबंगई
ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तर प्रदेश /रिपोर्ट शकील अहमद/बिजनौर
भारतीय जनता पार्टी व बिजनौर नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन इंदिरा सिंह के दबंग बेटे ने पड़ोसी के घर मे घुस कर बुजुर्ग के साथ जमकर थप्पड़ों की बौछार कर जमकर गाली गलौज करने की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई पीड़ित बुजुर्ग ने बिजनौर कोतवाली शहर थाने में तहरीर देकर इंसाफ़ की गुहार लगाई पुलिस ने आरोपी डॉक्टर अभिनव के खिलाफ केस दर्ज कर पूरे मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।
दरअसल मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मंडावर रोड का है जंहा पर जजी चौराहे के पास रहने वाले बुजुर्ग अवधेश प्रताप सिंह ने थाना कोतवाली शहर पुलिस को तहरीर देती हुए बताया की बिजनौर नगर पालिका परिषद की भारतीय जनता पार्टी की चेयरपर्सन इंदिरा सिंह के बेटे ने उसके घर में घुसकर न सिर्फ उसके साथ गाली गलौज की बल्कि उसके व उसकी पत्नी के साथ जबरन मारपीट भी की। मारपीट की लाइव तस्वीर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।घर मे लगे सीसीटीवी में कुल

5 मिनट 31 सेकंड की सीसीटीवी फुटेज में आरोपी डॉक्टर अभिनव पीड़ित के घर में घुसता हुआ दिखाई दे रहा है और बुजुर्ग के साथ काफी देर तक बातचीत कर गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट व थप्पड़ों की बौछार करता हुआ साफ नजर आ रहा है।
पीड़ित अवधेश ने थाने में दी तहरीर के मुताबिक उसके पुत्र विभोर राणा की शादी 30 नवम्बर 2020 को डा, तेजपाल सिंह की पुत्री अनामिका देशवाल से हुई थी। कुछ समय बाद से ही उनके पुत्र और पुत्रवधु के बीच मनमुटाव हो गया था। वर्ष 2022 से वे दोनो अलग अलग रह रहे है।

कई बार संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा फैसला कराने का प्रयास किया लेकिन फैसला नहीं हो सका। डा.

तेजपाल सिंह बिजनौर में भारतीय जनता पार्टी की नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन इंदिरा सिंह के पति डा. बीरबल सिंह के क्लीनिक पर कार्यरत है।
अवधेश प्रताप सिंह का आरोप है कि 23 जुलाई को सुबह डा. अभिनव सिंह उनके घर में घुस आया। घर पर वह व उनकी पत्नी अकेले थे। अभिनव ने आते ही उनके साथ गाली गलौच व हाथापाई करनी शुरू कर दी। उनके मुंह पर घूंसों से कई बार प्रहार किये।
यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद है। शोर शराबा होने पर डा. बीरबलल के यंहा से कुछ लोग भी घर में घुस आये जिन्होने सारा वाक्य देखा और डा. अभिनव सिंह को रोका अन्यथा वह उन्हें जान से मार देता।शिकायतकर्ता का यह भी आरोप है कि डा. अभिनव सिंह ने जाते समय उन्हें, उनकी पत्नी और दोनों बेटो को जान से मारने की धमकी दी है।बरहाल इस मामले मे पुलिस कुछ भी नहीं बता रही है।

Related Articles

Back to top button