Blog
*कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने सफाई निरीक्षकों को किया सम्मानित*
ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तराखंड/ऋषिकेश 01 अक्टूबर 2024 ।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के दूसरे नंबर के प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती की पूर्व संध्या पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने सफाई निरीक्षकों को सम्मानित किया। इस दौरान स्वच्छता ही सेवा के तहत अपने आसपास साफ सफाई रखने की शपथ ली गयी। साथ ही सफाई निरीक्षकों पर पुष्प वर्षा भी की गई।
बैराज रोड स्थित कैम्प कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के तहत सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, सफाई निरीक्षक संतोष गुसाईं, सुभाष सेमवाल, अमित नेगी, अभिषेक मल्होत्रा को पुष्पगुच्छ व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मण्डल उपाध्यक्ष दिनेश सती, दिनेश बिष्ट, अनिमेष बिष्ट, जितेंद्र पाल, मयंक शर्मा, विनायक कुमार आदि उपस्थित रहे।