*नगर निगम के वार्ड नंबर 27 से पार्षद पद के कांग्रेस प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज
![](https://republicnews18.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG_20240406_170148-1-720x470.webp)
ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तराखंड ऋषिकेश, ऋषिकेश नगर निगम के वार्ड 27 में कांग्रेस प्रत्याशी अभिनव मलिक पर मारपीट व जान से मारने की धमकी व गाली गलौज करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। फर्जी वोटर बनाए जाने की शिकायत पर शिकायतकर्ता को प्रशासन द्वारा नियुक्त जाँच समिति के क़ानूनगो व अमीन द्वारा बुलाये जाने पर फ़र्ज़ी मतदाताओं की पते की वेरिफिकेशन के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा मारपीट किए जाने की शिकायत कोतवाली में की गई है।
किसी प्रत्याशी द्वारा इस प्रकार मारपीट पर उतारू हो जाना भी वार्ड 27 की जनता के लिए कई सवाल पैदा कर रहा है।
![](https://republicnews18.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250110_151627-300x166.jpg)
शिकायतकर्ता शहाबुद्दीन ने बताया कि निकाय चुनाव से पूर्व वार्ड 27 में फर्जी वोटर बनाए जाने की शिकायत उन्होंने निर्वाचन
![](https://republicnews18.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250110_151645-300x171.jpg)
आयोग सहित माननीय न्यायालय के समक्ष रखी हुई है ऐसे में उनके साथ मारपीट किया जाना खेद पूर्ण है।