*ऋषिकेश “वन अधिकारियों व एनजीओ द्वारा चला गया स्वच्छता अभियान*
ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तराखंड/ ऋषिकेश/6 जुलाई 2024 कावड़ यात्रा के दौरान हुई नटराज चौक से लेकर चंडी देवी तक सड़क के दोनों ओर फैली गंदगी को
हटाने हेतु वन विभाग ऋषिकेश रेंज और CEO warriors society NGO द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें नीरज शर्मा फिर्भागीय वन अधिकारी देहरादून तरुण एस आई आई आई एफ एस ट्रेनिंग जीएस धामंदा वन क्षेत्र अधिकारी ऋषिकेश धीरज सिंह रावत वन क्षेत्राधिकार बड़कोट रेंज श्री सोनू सुनील भादुला वन दरोगा श्री धर्म सिंह राणा वन बीट अधिकार श्री महेंद्र सिंह वन बीट अधिकारी श्री स्वयंवर दत्त कंडवाल दरोगा बड़कोट व जनता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इससे पूर्वी इससे पूर्व भी वन क्षेत्र अधिकारी गंभीर सिंह धामंदा द्वारा क्षेत्र में जनहित में अनेको कार्य किए जा रहे हैं जैसे-पपौधारोपण करना व स्थानीय लोगों की समस्याओं को दूर करना स्थानीय प्रतिनिधि द्वारा किसी समस्या को उठाने वह व उसको दूर करना सभी कार्य सफलतापूर्वक किया जा रहे हैं