Blog

*जिलाधिकारी सविन बंसल ने जारी किए ऋषिकेश श्रीगंगा सभा के जांच के आदेश*

ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तराखंड ऋषिकेश/जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने श्रीगंगा सभा की जांच के लिए ज्वाइंट कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी श्रीगंगा सभा के कार्यों व आय व्यय आदि की जांच करेगी।
जिलाधिकारी सविन बंसल के ऋषिकेश पहुंचने पर नगर निगम प्रशासक कार्यालय में मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि त्रिवेणी घाट में अतिक्रमण, और अन्य शिकायतों का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा श्री गंगा सभा के कार्यों की जांच करने के लिए उन्होंने ज्वाइंट कमेटी गठित की। इस कमेटी में उप जिलाधिकारी, ऋषिकेश नगर आयुक्त और अधिशासी अभियंता सिंचाई को शामिल किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि ऋषिकेश क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या गंभीर है। जिसे लेकर उप अधिकारी, नगर आयुक्त और पुलिस उपाधीक्षक प्रभावी कार्रवाई करेंगे। यह कार्रवाई निरंतर जारी रखने के उन्होंने निर्देश दिए। इस दौरान उप जिलाधिकारी स्मृता परमार, नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी, सहायक नगर आयुक्त रमेश सिंह रावत और चंद्रकांत भट्ट आदि मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button