*अंग्रेजी शराब की दुकान खुलने *का स्थानीय लोगों ने किया विरोध*
ब्यूरो/ऋषिकेश । गुमानीवाला क्षेत्र में अंग्रेजी शराब का ठेका खोले जाने का का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया आज सुबह जैसे ही अंग्रेजी शराब की दुकान खोली गई धीरे-धीरे स्थानीय लोगों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई जिसमें महिलाएं व पुरुष हजारों की तादाद में इकट्ठा हो गए जिसमें महिलाएं शराब की दुकान खोलने का पुरजोर विरोध कर रही थी स्थानीय लोग व महिलाएं राष्ट्रीय राजमार्ग को भी जाम करके बैठ गए। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को काबू में किया, तथा बड़ी मस्कत के बाद पुलिस ने भीड़ को समझा बुझा कर जाम खुलवाया स्थानीय लोगों ने कहा कि हमने इसके विरोध के लिए एसडीएम से लेकर तमाम नेताओं से वार्ता की और पत्र भी दिए, लेकिन चुनाव के वोटिंग के बाद ही इस ठेके को यहां पर खोलकर ऋषिकेश की मान मर्यादाओं से खिलवाड़

करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने सीधे तौर पर इसे क्षेत्रीय नेताओं प्रशासन को माहौल खराब करने का जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि इस क्षेत्र में लगभग 7 से 8 स्कूल हैं और भारी संख्या में छात्र-छात्राएं यहां आसपास पढ़ने के लिए निकलते हैं । उनका

यह भी आरोप है कि यहां से निकलने वाले पर्यटक इन शराब के ठेकों पर शराब पियेंगे और आसपास की महिलाओं से भी दुर्व्यवहार के मामले भविष्य में सामने आएंगे। इसका जिम्मेदार कौन होगा? आपको बता दे कि उत्तराखंड सरकार ने हाल ही में परचून की दुकान में शराब के ठेके खोलने की अनुमति दी थी। जिसके बाद ऋषिकेश के आईडीपीएल क्षेत्र में भी एकाएक कई वाइन शॉप की दुकान खुली है। जिसका लोग समय-समय पर विरोध करते आए हैं। अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि ऋषिकेश जहां साधु संतों से लेकर श्रद्धालु साल भर में लाखों की संख्या में पहुंचते हैं। वहां पर शराब की दुकानों की अनुमति सरकार क्यों दे रही है