*मोटरसाइकिल तेज रफ्तार चलाना स्वयं चालकों पर भारी पड़ा*
“ब्यूरो/हल्द्वानी: तेज रफ्तार का कहर देखने को सामने आया है जहां बच्चे को बचाने में मोटर साइकिल सवार हादसे का शिकार हो गए. बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार ने अचानक ब्रेक लगाने से मोटर साइकिल अगले टायर पर खड़ी हो गई जिससे मोटरसाइकिल पर सवार पीछे बैठा युवक सिर के बल सड़क पर गिर गया जिससे युवक की मौत हो गई.पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
टीपी नगर पुलिस चौकी के मुताबिक संजयनगर खेड़ा रुद्रपुर निवासी राकेश सरकार (34 वर्ष) पुत्र वीरेंद्र सरकार रुद्रपुर में कपड़े की दुकान में काम करता था. सोमवार को राकेश अपने दोस्त धरम सरकार के साथ हल्द्वानी घूमने आया था.यहां अमृतपुर में घूमने-फिरने के बाद दोनों मोटर साइकिल से घर वापस रुद्रपुर को लौट रहे थे सोमवार करीब रात 8:00 बजे दोनों दोस्त रामपुर रोड पर जियो पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे थे कि तभी अचानक सड़क पर एक बच्चा मोटर साइकिल के सामने आगे आ गया. तेज रफ्तार में मोटर साइकिल चला रहे धरम ने तेजी से नेत लगाए तो मोटर साइकिल अगले पहिये पर खड़ी हो गई जिससे पीछे बैठा राकेश सिर के बल सडक पर जा गिरा
आनन फानन में राकेश को सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मेडिकल चौकी प्रभारी प्रवीण तिब्बतिया ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.”