उत्तराखंड
*पिता पुत्र ने सर्राफ कारोबार की लूट*
संवाददाता /। पब्लिक न्यूज़ 18
गाजियाबाद पुलिस ने एक पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने एक आभूषण कारोबारी के दुकान में पत्र भेजकर 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी. पत्र में उन्होंने लिखा था कि अगर कारोबारी ने पैसे नहीं दिए तो उनकी पत्नी और बेटे को मार दिया जायेगा. पुलिस ने जानकारी दी है कि पिता 8 से 9 साल पहले आभूषण कारोबारी की दुकान में काम करता था. आभूषण कारोबारी ने मंदी के चलते उसे काम से निकाल दिया था. पुलिस ने बताया है कि इन्हें ‘सीआईडी’ नाम का क्राइम शो देखकर अपराध करने का आइडिया आया था.