उत्तराखंड

*हल्द्वानी खड़ी बस में लगी आग अग्निशमन ने पाया काबू*

“हल्द्वानी: आरटीओ ऑफिस के पास में रोड पर खड़ी बस में आग अचानक आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया.बस में आग लगते हैं इसकी सूचना लोगों ने दमकल विभाग को दिए इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया है.गनीमत रही की बस में कोई यात्री सवार नहीं थे नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
बताया जा रहा की घटना देर रात करीब 11:00 के आसपास है जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी से रुद्रपुर स्थित सिडकुल कंपनी में श्रमिकों को लाने ले जाने वाली बस सड़क किनारे खड़ी थी तभी बस में अचानक आग लग गई बस में अचानक आग लगते ही स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग अधिक होने के चलते आग पर काबू नहीं पाया गया. बीच सड़क में बस धु धु कर जलने”

Oplus_131072

Related Articles

Back to top button