*हरिद्वार लक्सर बहुजन समाज पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ*
संवाददाता/लक्सर/ हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के सुल्तानपुर आदमपुर लेकर अन्य गाँव मे कांग्रेस प्रत्याशी विरेन्द्र रावत ने अपने चुनावी प्रचार-प्रसार अभियान बहुत तेज कर दिया है। इसी क्रम में कांग्रेस प्रत्याशी विरेन्द्र रावत ने आज लक्सर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों से भी अधिक गांव में रोड-शो निकाला है।
जिसमे कांग्रेस प्रत्याशी विरेन्द्र रावत के साथ लक्सर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ पूर्व विधायक हाजी तसलीम अहमद, बाबू ताहिर हसन,सनव्वर राजा, इमरान मोनू,शमशाद सदर सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए है।
वही इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी विरेन्द्र रावत ने अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ सुल्तानपुर आदमपुर मैन रोड से गगदासपुर तक रोड- शौ निकलते हुए अपनी जनता में जोश का संचार किया और कांग्रेस के चुनाव चिन्ह को घर-घर तक पहुँचाने का आहवान किया। इसके चलते क्षेत्र में स्थानीय लोगो से मिलते हुए कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा करते हुए रोड-शो के माध्यम से जनसंपर्क अभियान चलाया। वही कार्यक्रम में कांग्रेस प्रत्याशी विरेन्द्र रावत ने वर्तमान सांसद की विफलताओं को जनता के सामने रखते हुए,जनता के सामने अपनी विचार रखें।कांग्रेस प्रत्याशी विरेन्द्र रावत ने प्रदेश से गुंडाराज खात्मे के लिये, सामंतवादियों से निजात और दलित मुसलमानों एकता का प्रतीक है
ग्राम नेहंदपुर सुठारी में आज गुफरान अंसारी ने वीरेंद्र रावत को फूल माला पगड़ी पहनाकर फूल बखैर कर मालव से किया स्वागत वही सैकड़ो कार्य करता रहे शामिल और नेहंदपुर के अखलाक अंसारी ने बीएसपी छोड़ धाम कांग्रेस का हाथ और कांग्रेस को दिल से साथ
देने का किया वादा और वोट दिलाने की अपील इसी रोड शो में शामिल रहे सुल्तानपुर पूर्व विधायक हाजी तस्लीम अहमद पूर्व जिला पंचायत हाजी ताहिर हसन जिला पंचायत सदस्य संजय सैनी सनोवर राजा पूर्व प्रधान आरिफ अंसारी गुफरान अंसारी फैजान मुमताज सत्तार अयूब रिहान फुरकान आस मोहम्मद समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे