उत्तराखंड

*कुमाऊं में जल प्रलय लाल कुआं में रेलवे ट्रैक पानी में डूबा ट्रेनों का संचालन हुआ बंद*

यूरो पब्लिक न्यूज़ 18 उत्तराखंड /हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में पिछले तीन दिनों से भरी बरसात हो रही है बरसात के चलते जहां जन जीवन अस्त व्यस्त है तो लोगों को भी मुसीबत झेलनी पड़ रही है बारिश इतनी है कि कुमाऊं के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन है लाल कुआं के रेलवे ट्रैक डूब चुके हैं. लाल कुआं रेलवे स्टेशन पर भारी मात्रा में पानी आ जाने से प्लेटफार्म नंबर 1 से लेकर चार तक पूरी तरह से डूब चुके हैं रेलवे ट्रैक डूब जाने से प्लेटफार्म नंबर 1 से लेकर चार तक संचालित होने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है
रेलवे प्रशासन रेलवे ट्रैक से पानी निकालने में जुटा हुआ है लेकिन भारी बरसात के चलते लगातार रेलवे ट्रैक पर पानी बढ़ रहा है यही नहीं रेलवे ट्रैक पर पानी आ जाने से सबसे अधिक असर काशीपुर बरेली रेल मार्ग पर पड़ा है जहां कई ट्रेनों को दूसरे स्टेशनो पर रोका गया है. यही नहीं रेलवे ट्रैक का पानी आबादी वाले इलाकों में पहुंच गया है जिसके चलते कई घरों में पानी घुस गया है पानी घुसने से जहां लोगों को भारी नुकसान पहुंचा है तो वही रेलवे ट्रैक के किनारे रहने वाले लोग घर छोड़कर रेलवे लाइन के किनारे सुरक्षित चले गए हैं. बारिश का पानी काशीपुर रेलवे

ट्रैक से होते हुए लालकुआं के निचले आबादी वाले क्षेत्र में पहुंच रहा है जिसके चलते बिंदु खाता क्षेत्र में खेत भी जलमग्न हो गए हैं. बारिश के चलते लोग घरों में कैद है.

Oplus_131072

वह खटीमा और बनबसा में हालात इतने बेकाबू हो गए हैं कि शहर में बाढ़ की स्थिति बन गई है शहर में जल भराव के चलते लोगों के घरों में पानी घुस गया है पूरे खटीमा क्षेत्र में बारिश जैसी स्थिति पैदा हो गई है लोग घरों के छत पर रहने को मजबूर हैं.
(जलप्रलय)खटीमा,बनबसा और उधम सिंह नगर में बाढ़,SDRF की कई टीमें मैदान में उत्तरी

Related Articles

Back to top button