उत्तराखंड
*हल्द्वानी रिजॉर्ट पर जीएसटी का छापा लगभग 2 करोड़ की अघोषित *संपत्ति पकड़ी
ब्यूरो/Uttrakhand हल्द्वानी:जीएसटी विभाग की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच ने नैनीताल जिले के एक जाने माने रिसोर्ट पर छापामारी करते हुए दो करोड़ से अधिक की बिक्री को पकड़ा है बताया जा रहा है कि रामनगर के क्यारी गांव स्थित रिजार्ट पर छापा मारा टीम ने पांच घंटे तक छानबीन की और रिजॉर्ट से महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे मैं ले लिए।
प्राथमिक जांच में दो करोड़ रुपये की अघोषित बिक्री सामने आई। बताया जा रहा है कि रिजार्ट स्वामी ने सितंबर 2023 के बाद से कोई बिक्री कर घोषित नहीं किया था।बताया जा रहा है कि जीएसटी विभाग ने सूचना के बाद गोपनीय जांच शुरु की। अभी तक की जांच में रिजार्ट स्वामी की ओर से दो करोड़ से अधिक की बिक्री घोषित नहीं की गई है जिसमें लगभग 36 लाख रुपये कर की राशि बनती है।