*बिजनौर 1 रेंज क्षेत्र के अंतर्गत वन अधिकारियों द्वारा वन भूमि से अवैध कब्जे को बलपूर्वक हटाया गया*
बिजनौर
वन विभाग की भूमि से अवैध कब्जा हटवाया
रिपोर्ट — शकील अहमद बिजनौर
***************
ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तर प्रदेश /बिजनौर वन रेंज क्षेत्र के अंतर्गत वन विभाग ने मोहनपुर फॉरेस्ट विभाग की धारा 20 के अंतर्गत लगभग 115 हेक्टेयर भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा उस पर अबैध कब्जा किए हुए था जिसको बलपूर्वक आज कब्जा मुक्त कराया गया
-बिजनौर जनपद में जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्दोषों के क्रम में आज बिजनौर वन रेंज के मोहनपुर आरक्षित वन ब्लॉक में भूमाफियाओं द्वारा लगभग 115 हेक्टर भूमि पर अवैध कब्जा किए हुए था जबकि बिजनौर वन रेंज में वन विभाग की 385 हेक्टर भूमि है आज जिलाधिकारी
अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशों में अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए बंदोबस्त विभाग ,वन विभाग, और राजस्व विभाग की टीम गठित की गई टीम ने मय फोर्स के साथ सर्वे कार्य प्रारंभ किया वन क्षेत्र अधिकारी महेश
गौतम ने सर्वे कार्य के अंतर्गत पिलर नंबर 54 को सीमा स्तंभ तीन गांव के तिगड्डा पर स्थापित किया गया तथा भू माफियाओं के 115 हेक्टेयर भूमि पर कब्जे में से लगभग 50 हेक्टर भूमि पर वन विभाग ने अपना कब्जा किया। वन विभाग की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने की एवं सर्वे कार्य की समीक्षा ज्ञान सिंह प्रभाग्य निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग बिजनौर द्वारा लगातार की जा रही है और इसी क्रम में आगे भी वन विभाग की जमीन पर भूमाफियाओं के कब्जे को बलपूर्वक हटाया जाएगा और वह भूमि वन विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी। इसी तरह जनपद बिजनौर में जगह-जगह वन विभाग की भूमि पर भूमाफियाओं के द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाया जाएगा और भूमि वन विभाग के सपुर्द होगी