*भारत के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा का मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन*
“मुंबई : भारत के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का निधन …मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में हुआ निधन. वे ICU में थे. उन्होंने मुंबई के अस्पताल में आखिरी सांस ली। जाने-माने उद्योगपति हर्ष गोयनका ने उनके निधन की खबर एक्स पर साझा की। रतन टाटा ईमानदारी, नैतिक नेतृत्व और परोपकार की एक मिसाल थे, जिन्होंने हमेशा जरूरतमंदों की सहायता की भारत के एकमात्र उद्योगपति रतन टाटा ही है जिन्होंने हमेशा दीन दुखियों में सामाजिक हितों के कार्य किए हैं व पूरी दुनिया में अपना नाम रोशन करने के साथ-साथ भारत का गौरव भी बढ़ाया है जिन्होंने व्यापार उद्योग हो या भारी व छोटे वाहन मात्र रतन टाटा की देन है रतन टाटा एक ऐसी शख्सियत रहे हैं जिन्होंने जाने-माने उद्योगपतियों की श्रेणी में एक अमिट छाप छोड़ी है। वह हर भारतीय के स्मृतियों में सदैव ऊंचा रहेंगे