*फिल्म अभिनेता मुस्ताक खान का अपहरण*
फ़िल्म अभिनेता मुश्ताक खान का अपहरण
***************
रिपोर्ट शकील अहमद बिजनौर
***************
ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तर प्रदेश बिजनौर/9 नवंबर 2024 मुश्ताक मोहम्मद
खान मशहूर फिल्म अभिनेता के अपहरण और फिरौती मांगने का एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है
पुलिस ने तहरीर के आधार पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पूरी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मुश्ताक मोहम्मद खान के मैनेजर शिवम यादव द्वारा पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र में कहा कि मुश्ताक मोहम्मद खान के मोबाइल पर मेरठ निवासी राहुल सैनी नाम के व्यक्ति ने कहा उसको कुछ वरिष्ठ लोगों को सम्मानित करना है।जो फीस होगी आपको मिल जाएगी,राहुल सैनी ने 4 नवंबर को 25 हज़ार रूपए यूपीआई के जरिए मुश्ताक मोहम्मद खान के खाते में डाल दिए,बाकी की रकम इवेंट्स में आने के बाद देने को कहा।राहुल सैनी ने एयर इंडिया फ्लाइट का टिकट भी बुक कराया 20 नवंबर को मुश्ताक मोहम्मद खान की फ्लाइट मुंबई से 3 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली के लिए चली, दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद राहुल सैनी ने एक कैब बुक कराई, जिसमें मुश्ताक मुहम्मद खान बैठकर वहां से चले,कैब में ड्राईवर के साथ एक और व्यक्ति बैठा हुआ था।कैब से मेरठ के लिए चल दिए ड्राईवर ने गाड़ी को एक शिकंजी के स्टॉल पर रोका,और वहां पर मुश्ताक खान को दूसरी गाड़ी में यह कहते हुए बैठाया,आगे यह गाड़ी मेरठ तक जाएगी,वहां सफेद रंग की गाड़ी में दो लोग पहले से ही बैठे हुए थे।गाड़ी बदलने पर भी वही पुराना ड्राईवर गाड़ी चला रहा था।जो दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर चला था। कुछ ही दूर चलने के बाद ड्राईवर ने गाड़ी रोक दी,गाड़ी रुकते ही दो और लोग उसमें आ गए।जब इस पूरे मामले को मुश्ताक खान ने देखा और मुश्ताक खान ने विरोध किया तो उन लोगों ने उनके ऊपर चादर डाल दी,और गर्दन नीचे रखने को कहा,उसके बाद गाड़ी तीन से चार घंटे चलती रही।यह सभी लोग एक घर के अंदर लेकर गए।उस घर पर ड्राईवर सहित सात लोग मौजूद थे। उसके बाद सभी लोग मुश्ताक खान को टॉर्चर करने लगे और उनसे वायलेट निकालने को कहा,और कहा क्रेडिट कार्ड हमें दो।अपनी पत्नी और बेटे से और पैसे मंगवाओ हम जो खाता बता रहे हैं,उसमें पैसा डलवाओ।मुश्ताक खान का फोन भी उन लोगों ने ले लिया था।मुश्ताक खान के पास क्रेडिट कार्ड एटीएम कार्ड न होने पर उन लोगों ने
मुश्ताक खान से पिन कोड मांग कर उनके बेटे मोहसिन के एसबीआई बैंक से तथा आईसीआईसी आई बैंक से लगभग 2 लाख रुपये निकाल लिए सभी लोग शराब पार्टी कर रहे थे। और फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान को बुरी तरह टॉर्चर और प्रताड़ित कर रहे थे।उन लोगों के अधिक नशे में हो जाने पर मौका पाकर सुबह सवेरे मुश्ताक खान अपना सभी सामान छोड़कर जूते लेकर वहां से भाग निकले,मुश्ताक खान को एक मस्जिद दिखाई पड़ी,वहां एक मौलवी व अन्य लोग मिले,मुश्ताक खान ने उन सभी को अपने ऊपर बीती सारी घटना बताई।अपने परिचितों को फोन करके वहां बुलाया,उनके साथ जान बचाकर वहां से निकले,वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।