Blog

*लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने की जरूरतमंद महिला की मदद*

*लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने जरूरतमंद महिला को दी आर्थिक सहायता*

ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तराखंड /ऋषिकेश/लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल हमेशा जरूरतमंदों के लिए आगे खड़ा रहता है इसी क्रम में आज, 25 अगस्त 2024 को लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने समाजसेवा के अपने ध्येय को आगे बढ़ाते हुए एक जरूरतमंद महिला को 5000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। यह सहायता उस महिला को दी गई है, जो हाल ही में जलने की घटना का शिकार हुई थीं। हालांकि, अब वह खतरे से बाहर हैं, लेकिन इलाज के दौरान हुए भारी खर्चों के कारण उनका परिवार वित्तीय संकट से गुजर रहा है। इस मुश्किल घड़ी में उनके घर की दवाईयों और राशन की व्यवस्था के लिए यह सहायता दी गई है।

लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल हमेशा से ही समाज की सेवा के प्रति प्रतिबद्ध रहा है। क्लब के अध्यक्ष लायन सुमित चोपड़ा ने इस अवसर पर कहा, “हमारे क्लब का उद्देश्य सिर्फ सहायता प्रदान करना ही नहीं, बल्कि समाज के उन हिस्सों तक पहुँचाना है, जहाँ सहायता की सबसे ज्यादा जरूरत है। हम इस तरह के नेक कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और आगे भी रहेंगे।”

इस कार्यक्रम के दौरान महिला और उनके परिवार ने क्लब के सदस्यों का धन्यवाद किया और उनकी इस सहायता के लिए आभार व्यक्त किया। यह लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल का एक और कदम है जिससे यह साबित होता है कि क्लब समाज की सेवा और जरूरतमंदों की मदद के प्रति सच्ची प्रतिबद्धता रखता है।

यह सहायता राशि क्लब के सक्रिय सदस्य लायन धीरज मखीजा के कार्यालय में आज दोपहर 4:30 बजे प्रदान की गई। इस अवसर पर क्लब के कई सदस्य उपस्थित थे, जिन्होंने महिला की हिम्मत की सराहना की और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। कार्यक्रम में श्री रविराज मखीजा जी, धीरज मखीजा, पुनीत गुप्ता, राहुल छाबड़ा, सागर ग्रोवर, अतुल जैन एवं सुशील छाबड़ा भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button