उत्तराखंड
*मंगलौर 20 वर्षीय युवती नहर में कूदी*
संवाददाता /मंगलोर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां 20 साल की लड़की शिवानी ने पुल से कसोली मैंगलोर नहर में कूदकर अपनी जान दे दी। नहर में कुदी हुई लड़की को ढूंढने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन लड़की का कोई सुराग नहीं मिला।
बताया जा रहा है की लड़की का पिता नाबीना है, (अंधा) है।
युवती के इस कदम से पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है की लड़की की अपनी मां से किसी बात को लेकर नोक झोंक हुई। जिससे नाराज होकर लड़की ने इतना बड़ा आत्मघाती कदम उठाया।
नहर में कूदी युवती की तलाश में जुटी टीम में मंगलौर हरिद्वार से शमीम अहमद, पप्पू सलमान, शमीम मुस्तफाबाद मौजूद थे।