Blog

*ऋषिकेश विधानसभा के अंतर्गत मुख्यमंत्री राहत कोष के 14 लाभार्थियों को मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने चेक प्रदान किए*

ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तराखंड/ऋषिकेश 28 सितंबर 2024 ।
क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा के अंतर्गत मुख्यमंत्री राहत कोष के 14 लाभार्थियों को विभिन्न राशि के चेक प्रदान किए। इस दौरान डा. अग्रवाल ने कहा कि चाहे आपदा हो या संकट की कोई भी घड़ी हो। सरकार सदैव जनता के साथ खड़ी है

बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डा. अग्रवाल ने कहा कि सरकार हर संकट में जनता के साथ खड़ी है, चाहे आपदा हो या दुःख की घड़ी हो। सरकार का उद्देश्य अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाना और उसका लाभ दिलाना है।

डा. अग्रवाल ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से चौथी बार जनप्रतिनिधि के पद पर चुनकर आए हैं। जनता की समस्या का समाधान करना उनकी प्राथमिकताओं में एक है। उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा की जनता ही मेरा परिवार है।

डा. अग्रवाल ने कहा कि अपने विधानसभा स्वरूप परिवार के साथ सदैव खड़े हैं। किसी भी सूरत में विकास कार्य अवरुद्ध नहीं होंगे।

इस अवसर पर तहसीलदार सुशीला कोठियाल, मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, विजेंद्र मोंगा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, संजीव पाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button