नगर पालिका परिषद मुनि की रेती द्वारा ढालवाला क्षेत्र में मांस विक्रेताओं की छह दुकानों को किया गया सीज*
ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तराखंड/टिहरी गढ़वाल मुनिकीरेती तीर्थ नगरी ऋषिकेश व आसपास के क्षेत्र में शासन प्रशासन द्वारा मांस मदिरा की बिक्री पर रोक के बावजूद भी मास की बिक्री करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं नगर पालिका मुनि की रेती के ढालवाला क्षेत्र में मांस की बिक्री पर रोक के बावजूद भी मांस विक्रेता दुकानों पर मांस बेचते नजर आ रहे थे जिनकी शिकायत आज स्थानीय लोगों द्वारा द्वारा नगर पालिका परिषद मुनि की रेती को की गई कांवड़ यात्रा को देखते हुए नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला में मांस विक्रय कर रही 6 दुकानों को सीज किया गया
सावन के पहले सोमवार पर अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के निर्देश पर सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट के नेतृत्व में मुनि की रेती के 14 बीघा, ढालवाला क्षेत्र में मांस का विक्रय कर रही 06 दुकानों पर ताला लगाया गया। सफाई निरीक्षक ने बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर कांवड़ यात्रा के मद्देनजर अवैध रूप मांस का विक्रय करने पर उक्त कार्यवाही अमल में लाई गई है। मौके पर सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण अन्य मौजूद रहें।