*उत्तराखंड पुलिस द्वारा मान्यता की नई पहल पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा अनाथ लड़की को गोद लिया रीति रिवाज के साथ कराई शादी पुलिस कर्मियों ने निभाया भाई का फर्ज*
उत्तराखंड पुलिस द्वारा मानवता की एक नई मिसाल कायम करते हुए पिथौरागढ़ पुलिस में कार्यरत प्रतिसार निरीक्षक नरेश चंद्र जखमोला ने एक अनाथ लड़की को गोद लेकर शादी करवाई है. नरेश चंद्र जखमोला को नगर के एक मंदिर के समीप पुष्पा नाम की लड़की मिली. जिसने बताया कि वो
धारचूला के एक गांव की रहने वाली है और काम की तलाश में पिथौरागढ़ आई, जहां उसे काम तो मिल गया, लेकिन कुछ समय काम करने के बाद उसे निकाल दिया गया. पुष्पा ने उन्हें कहीं काम होने पर बताने का आग्रह
किया. लेकिन नरेश चंद्र जखमोला के मन में कुछ और ही चल रहा था, उन्होंने इससे ऊपर की सोची और अनाथ को गोद लेकर सहारा देने की सोची.
पुलिस लाइन के गौरी हॉल सभागार में शादी का कार्यक्रम
रीति-रिवाज से कर लड़की को ससुराल किया विदा: नरेश चंद्र जखमोला द्वारा मानवता का परिचय देते हुए एसपी रेखा यादव और सीओ परवेज अली को अनाथ लड़की गोद लेने की जानकारी दी.कुछ समय बाद नरेश चंद्र जखमोला ने अनाथ लड़की की शादी थल के रहने वाले विपिन के साथ तय कर दी. जिसके बाद उन्होंने पिता का धर्म निभाते हुए और समाजसेवी रुक्मिणी देवी ने मां की भूमिका में पुष्पा का कन्यादान किया. वहीं शादी का कार्यक्रम पुलिस लाइन के गौरी हॉल सभागार में किया गया, जहां रीति-रिवाज से विवाह कर लड़की को ससुराल विदा किया गया.
पुलिसकर्मियों ने भाई बनकर डोली में उसको विदा किया. साथ ही पुलिसकर्मियों ने शादी में आर्थिक रूप से सहयोग भी किया. वहीं लड़की ने बताया था कि वह सीमांत तहसील धारचूला के गांव की रहने वाली है और उसके माता पिता का निधन पहले ही हो चुका है. जिसके बाद दादी ने उसका लालन-पालन किया. उसने आगे बताया कि उसकी दादी का भी 10 साल पहले निधन हो चुका है. जिसके बाद वो अपने भरण-पोषण के लिए काम की तलाश में पिथौरागढ़ आई थी