*परमार्थ निकेतन में तीन दिवसीय ऊर्जा संचय समागम के समापन पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा प्रेस वार्ता की गई*
ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तराखंड/ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन में बागेश्वर पीठ के बैनर तले आयोजित तीन दिवसीय ऊर्जा संचय समागम के दूसरे दिन मीडिया से बातचीत में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा ध्यान और साधना से मानसिक विकारों से छुटकारा संभव है। मानसिक विकारों के खात्मे से खुशहाल समाज और खुशहाल राष्ट्र का निर्माण संभव है।
उन्होंने बताया कि बॉडी डिटॉक्स की बात होती रही है। इस दिशा में खूब काम भी हो रहा है। मगर, ब्रेन डिटॉक्स पर बात होनी चाहिए। तीन दिवसीय ऊर्जा संचय समागम में इस पर चर्चा हुई। इसमें 600 साधक प्रतिभाग कर रहे हैं। इसमें विलुप्त होती पद्वति को रेस्टोर करने की दिशा काम हो रहा है। इसमें कई विदेशी विशेषज्ञ डाक्टर भी शिरकत कर रहे हैं।
उन्होंने जोर देकर कहा कि ध्यान और साधना से मानसिक विकारों से छुटकारा संभव है। 10 सालों के बाद इसके माध्यम से स्वस्थ समाज और खुशहाल राष्ट्र का निर्माण संभव होगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वास्तव में विचारों की शुद्धि के लिए राजनीतिक ज्यादा जरूरत है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि इस पद्वति को किसी धर्म से जोड़ना ठीक नहीं है। हम राष्ट्र के बारे में सोचने और कुछ करने की जरूरत है। केदारनाथ धाम में हो रहे विवाद पर कहा कि अब उत्तराखंड सरकार ने धामों के नामों के उपयोग पर जो गाइड लाइन बनाई वो अच्छा है।
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्हांेने कहा कि ये परम सत्य है कि भारत राम का देश है। यहां जय श्रीराम ही चलेगा। जय श्रीराम का जाप करने वालों की हनुमान रक्षा करेंगे। कहा कि वो सब कुछ बगैर लाग लपेट के बालते हैं इसलिए विवाद हो जाता है। कुछ भी हो संत को सच ही बोलना चाहिए। धीरेंद्र शास्त्री जी द्वारा प्रेस वार्ता के उपरांत सभी पत्रकारों को पटका पहनाकर आशीर्वाद दिया गया
इस मौके पर चितानंद मुनि महाराज भी मौजूद रहे