*ऋषिकेश पुलिस द्वारा परिवार से बिछुड़ी बुलंदशहर निवासी किरण देवी नामक महिला को परिजनों से मिलाया*
ऋषिकेश पुलिस द्वारा कांवड मेला मे गुमशुदा 50 साल की बुलन्दशहर निवासी महिला को उसके परिजनों से मिलाया, परिजनों ने किया देहरादून पुलिस आभार
—————————
ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तराखंड ऋषिकेश/ दिनाक 30-07-2024 की सायं को श्रीमती किरण देवी पत्नी पप्पू निवासी धम्यारा अड्डा बुलदशहर उम्र 50 जो नीलकंठ में परिजनों से बिछड़ गई थी। अपने परिजनों को ढूंढते हुए चंद्रभागा पुल पर नियुक्त पुलिस कर्मचारी हेड कांस्टेबल प्रदीप बहुखंडी टीपी अशोक रावत पीआरडी नसीम के पास आकर अपने परिजनों के विषय में बताया गया।
जिसपर पुलिस द्वारा ग्रुप के माध्यम से उपरोक्त महिला की गुमशुदगी के विषय में प्रचार प्रसार किया। चेक पोस्ट पर अनाउंसमेंट के माध्यम से परिजनों को उपरोक्त महिला के चंद्रभागा पुल ड्यूटी पॉइंट पर होने की सूचना प्राप्त हुई। वे लोग तत्काल चंद्रभागा पुल पर पहुंचे और गुमशुदा महिला को पाकर बहुत प्रसन्न हुए और देहरादून पुलिस की बहुत-बहुत प्रशंसा की।