*दुखद “ऋषिकेश “20 बीघा निवासी दो युवकों की पोलैंड( विदेश) में डूबने से मौत*
ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तराखंड/ऋषिकेश । ऋषिकेश 20 बीघा निवासी दो युवकों की पोलौंड (विदेश) में डूबने से मौत होने की खबर सामने आ रही है। जिससे दोनों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। दोनों युवक मूल रूप से टिहरी जनपद के रहने वाले है। जानकारी के अनुसार पोलौंड में नौकरी करने के लिए गए ऋषिकेश 20 बीघा के दो युवक अनु नेगी मूल निवासी माल गाँव टिहरी और दीपक उर्फ़ दीपू मूल निवासी सरपोली टिहरी की डूबने से मौत हो गई। दोनों के परिजन कई बर्षो से 20 बीघा में गली नंबर 3 में रहते है। और दोनों पडोसी है। दोनों युवकों की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि तालाब में दीपू पहले नहाने गया था। जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आया तो अनु भी उसको देखने के लिए तालाब में कूदा गया और वह भी बाहर नहीं आया। दोनों के शवों को आज (सोमवार) तालाब से बरामद किया और इसकी सूचना पोलैंड सरकार द्वारा (20 बीघा) में रहने वाले दोनों के परिजनों को दी। अब दोनों युवकों के शवों को भारत लाने की प्रक्रिया चल रही है। एक-दो दिन में दोनों के शव भारत पहुँच सकते है ।