*एसपी सिटी बिजनौर ने की पुलिस सुरक्षा की जांच पुलिस कर्मियों पर गिरि गाज 3 दरोगा व 3 कोबरा पुलिस कर्मियों का 1 दिन का वेतन काटने के दिए आदेश *
एस पी ने पुलिस सुरक्षा की जांच
लापरवाह पुलिसकर्मियों पर लिया बड़ा एक्शन
3 दरोगा और 3 कोबरा का एक दिन का वेतन काटने के दिए आदेश
***************
रिपोर्ट शकील अहमद बिजनौर
***************
ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तर प्रदेश/ बिजनौर/बीती रात एस पी सिटी संजीव कुमार वाजपई ने पुलिस कंट्रोल रूम को बाइक चोरी होने की सूचना देकर पुलिसकर्मियों को चैक किया
जिस बाइक की चोरी होने की सूचना दी थी उसी चोरी की बाइक पर सादी वर्दी में बैठकर एस पी सिटी ने पुलिस की सुरक्षा व्ययस्था का बारीकी से जायजा लिया
जिस बाइक की चोरी होने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई थी उसी बाइक पर सवार पुलिस के बड़े अफसर शहर के मुख्य चौराहों से पुलिस के सामने से गुजरते रहे
पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना देते समय एस पी सिटी संजीव कुमार वाजपई ने सभी पुलिस चैक प्वाइंट को अलर्ट रहते हुए सघन बाइक चैकिंग के निर्देश दिए थे और पुलिस को बताया गया था कि एक बाइक जिसका नंबर यूपी 13 BH 8992 है ये बाइक सेंट मैरी स्कूल के पास से चोरी हो गई है शहर की सभी पुलिस चेकिंग टीम चोरी हुई बाइक पर कड़ी नजर रखे और शातिर बाइक चोरों को तुरंत पकड़े
उसके बाद एस पी खुद एक पुलिस कर्मी के साथ सादे कपड़ों में पुलिस की कार्यशैली की जांच करने के लिए निकल गए
इस सबके बावजूद भी पुलिस कर्मी लापरवाह बने रहे और सादी वर्दी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर मुख्य चौराहों जिनमें शास्त्री चौक, मैंन पोस्ट ऑफिस चौराहा, सिविल लाइन, नुमाइश चौक, से आराम से बाइक से घूमते रहे लेकिन पुलिस ने ना तो बाइक को चैक किया और ना ही बाइक का नंबर चैक किया
एस पी सिटी संजीव कुमार वाजपई ने बताया कि पुलिस चेकिंग प्वाइंट पर एक नहीं तीन चार बार चक्कर काटा उन्हें किसी ने नहीं रोका इसका सीधा मतलब ये हुआ कि पुलिस चेकिंग के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है कार्य में लापरवाही को लेकर एस पी ने बड़ा एक्शन लेते हुए तीन दरोगा और तीन कोबरा कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के सख्त निर्देश दिए