उत्तराखंड

*एसएसपी देहरादून द्वारा ऋषिकेश में बनाए गए यात्रियों के लिए चेकिंग सेंटर का निरीक्षण किया गया*

ब्यूरो पब्लिक न्यूज़ 18 उत्तराखंड ऋषिकेश चारधाम यात्रा के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र में बनाये गए रजिस्ट्रेशन चैकिंग सेन्टर का किया आकस्मिक निरीक्षण
सेन्टर में यात्रियों की सुविधाओ हेतु की गई व्यवस्थाओ का जायजा लिया यात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान करने हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए

Oplus_131072

उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा में आने वाले प्रत्येक यात्री/वाहन के रजिस्ट्रेशन को भली-भांति चैक करने के उपरान्त ही उन्हें आगे जाने दिया जाए
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा ऋषिकेश तथा रायवाला क्षेत्र में चारधाम यात्रा मार्ग पर निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा खांड गांव, गुमानीवाला रोड पर बनाये गये रजिस्ट्रेशन चैकिंग सेन्टर का आकस्मिक निरीक्षण करते हुऐ चारधाम यात्रा में आने वाले प्रत्येक यात्री का रजिस्ट्रेशन चैक करने के निर्देश दिये गये, साथ ही बिना रजिस्ट्रेशन वाले यात्रियों को चैकिंग प्वांइट से आगे न जाने देने तथा ऐसे सभी यात्रियों को वापस भेजने के निर्देश दिये गये। इस दौरान रजिस्ट्रेशन चैकिंग सेन्टर में यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा व्यवस्थाओ को दुरस्त रखने के निर्देश दिये गये, साथ ही सभी अधिकारी/ कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान अपना व्यवहार को सयमित रखते हुए इस बात को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि पुलिस चैकिंग के दौरान किसी यात्री को अनावश्यक रूप से परेशानियो का सामना न करना पडें।

Related Articles

Back to top button