उत्तराखंड
*जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर श्री यती नरसिहानंद सरस्वती के ऋषिकेश पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया*
रिपब्लिक न्यूज़ 18 ऋषिकेश/21 /5/ 2024 जूना अखाड़े के महा मंडलेश्वर श्रीं यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी के योग नगरी ऋषिकेश मे पधारने पर राष्ट्रीय हिन्दु शक्ति
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र भटनागर एवं उनके सभी सदस्यों ने जोरदार स्वागत किआ । स्वामी जी ऋषिकेश रेलवे रोड स्थित होटल वेळाना मे प्रेस को सम्बोधित किआ ओर देश को हिन्दु राष्ट्र बनाने मे युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किआ ।
इस मौके पर विवेक वर्मा , राजेंद्र बिष्ट , संजय बिष्ट , रितेश गुप्ता , अलोक चावला , रोहित जोशी , गौतम नागपाल , प्रिंस सक्सेना , संजय शर्मा आदि उपस्थित थे ।