*बिजनौर, फिल्म एक्टर मुस्ताक खान के अपहरण करता का सरेंडर*
अपहरण करता का सरेंडर
***************
रिपोर्ट शकील अहमद बिजनौर
***************
ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तर प्रदेश /बिजनौर इवेंट के नाम पर बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान का अपहरण करने वाले गैंग के दसवें आरोपी ने गिड़गिड़ाते हुए हाथ जोड़कर थाने पहुंचकर अपनी गलती मानते हुए सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।।हाल ही में पुलिस ने गैंग के मुख्य आरोपी को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया था। पुलिस अब तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है ।
दरअसल बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान का इवेंट के नाम पर अपहरण कर उनसे ऑनलाइन वसूली करने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा था। गैंग का मास्टरमाइंड लवीपाल उर्फ सुशांत उर्फ हिमांशु पुत्र जयपाल तभी से फरार चल रहा था । सोमवार की सुबह ही पुलिस ने मुख्य आरोपी लवीपाल को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपी लवीपाल ने पुलिस टीम पर फायरिंग की थी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लवीपाल के पैर में गोली लगी थी ।
एनकाउंटर के डर से गैंग के एक सदस्य अंकित पहाड़ी ने एक दिन पहले ही रोते और हाथ जोड़ते हुए शहर कोतवाली पहुंचा और अपनी गलती स्वीकारते हुए खुद को सरेंडर करने की बात कहने लगा। पुलिस ने आरोपी अंकित पहाड़ी को हिरासत में ले लिया। अंकित पहाड़ी पर मेरठ पुलिस ने ₹25000 का इनाम घोषित कर रखा है।
वंही आज आखरी और दसवें आरोपी शुभम पुत्र राकेश आज अपनी माँ के साथ हाथ जोड़ते हुए और माफी मांगते हुए शहर कोतवाली पहुंच कर सरेंडर कर दिया। इस दौरान आरोपी ने कहा की मुझे माफ़ कर दो मुझसे गलती हो गई।
वहीं एसपी सिटी संजीव वाजेपयी ने बताया की शिवम ने अपनी गलती मानते हुए खुद शहर कोतवाली पहुंचकर सरेंडर कर दिया है हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है