*लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन का 16 वा अधिष्ठापन समारोह तपोवन स्थित होटल लेमन ट्री में संपन्न हुआ कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल व गवर्नर ला ए के मित्तल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया*
ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तराखंड/लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन का 16वाँ अधिष्ठापन समारोह तपोवन स्तिथ होटल लेमन ट्री में संपन्न हुआ कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तराखंड के केबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल व गवर्नर ला ए के मित्तल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष के रूप में ला विनोद बिष्ट को ,सचिव के रूप में ला विनीत चावला तथा कोषाध्यक्ष के रूप में ला शिवम अग्रवाल को शपथ दिलाई गई।
साथ साथ उपाध्यक्ष अमित सूरी ,किशोर मेहता , मेंबर शिप chairperson जगदीश पनेसर ,pro घनश्याम डंग आदि को भी शपथ दिलाई गई।
मुख्य अतिथि श्री सुबोध उनियाल जी द्वारा अपने संबोधन में लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन को बिना स्वार्थ के सेवा करने वाला संगठन बताया कहा कि अपनी स्थापना से अब तक क्लब द्वारा सेंकड़ों लड़कियों की शादी में सहयोग ,बीमार लोगो के लिये रक्तदान के हजारों यूनिट्स की व्यवस्था , शीतकाल में सुबह सुबह गरीबों के लिये चाय नाश्ते की सेवा आदि जैसे बहुत से कार्य बताते है कि क्लब सेवा कार्य में सदा आगे है।
गवर्नर ला ak मित्तल ने कहा कि डिवाइन का नाम डिस्ट्रिक में सुनहरे शब्दों में लिखा हुआ है क्लब ने चाहे कोई प्राकृतिक आपदा हो या विद्यार्थीयों की शिक्षा क्लब सदा आगे बढ़कर सेवा कार्य करता है।
mcc ला पंकज बिजलवान ,डिस्ट्रिक के vdg1ला विनय सिसोदिया जी व vdg 2ला आदित्य गुप्ता ने भी अपने विचार रखें।
इस अवसर पर संस्थापक ला ललित मोहन मिश्र व विकास ग्रोवर ने क्लब द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की भी जानकारी दी। संचालन उमा किंगर ने किया।
इस अवसर पर ललित मोहन मिश्र ,ला महेश किंगर , विकाश ग्रोवर कपिल गुप्ता जगमीत सिंह , नवीन गांधी ,तरूण प्रभाकर , जगदीश पनेसर ,अमित सूरी ,किशोर मेहता ,अमित सूरी जूनियर ,मनदीप सिंह ,कृष्णा कालरा , विनीत शर्मा , कुमार गौतम ,विशाल संगर ,दीपेश कोहली ,अंकिता कालरा आदि ,अभिनव गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
आपका ही
ललित मोहन मिश्र
संस्थापक