उत्तराखंड

*51 किलो डोडा पोस्त के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार*

संवाददाता/ जनपद टिहरी के थाना थत्यूड़ पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी पुलिस ने नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 51 किलो डोडा पोस्ट बरामद किया है। जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत ढाई लाख से अधिक आंकी गई है।
एसएसपी नवनीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थत्यूड़ थाना पुलिस लगातार नशे की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चला रही है। इसी कड़ी में थाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल अनिल भट्ट राहुल थापा ने मिलकर नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 51 किलो डोडा पोस्त बरामद की है। जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत ढाई लाख रुपये आंकी गई है। पकड़े गए नशा तस्करों की पहचान जुबेर पुत्र निसार अहमद निवासी यमुनानगर हरियाणा और हसनदीन पुत्र नूरुद्दीन निवासी पौंटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश किया। जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों को जेल पहुंचा दिया है। पूछताछ करने पर पता चला कि अधिक रकम कमाने की लालच में दोनों नशे के सौदागर अवैध धंधा करने का काम कर रहे हैं।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विनोद कुमार, उ.नि. अनिल भट्ट, उ.नि. राहुल थापा, हे.का. मैराज आलम, हे.का अरुण शर्मा,
कानि नरेश तोमर आदि शामिल रहे

Related Articles

Back to top button