*ऋषिकेश”थाना लक्ष्मण झूला अंतर्गत कुनाव गांव के पास 20 बीघा निवासी दो किशोर गंगा के तेज बहाव में बह गए एसडीआरएफ द्वारा तलाश जारी*
यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तराखंड/ऋषिकेश , लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के कुनाऊ गांव में 20 बीघा निवासी दो किशोर के गंगा नदी में डूबने की सूचना पर एसडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाया,
_____________
आज सुबह 20 बीघा निवासी दो किशोर कुनाव गांव के पास गंगा जी में नहाने के लिए गए थे जहां पर दोनों गंगा के तेज बहाव में बह गए सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च अभय अभियान शुरू कर दिया गया है बच्चो के परिजन भी मौके पर मौजूद है।
एसडीआरएफ ढालवाला के इंचार्ज निरीक्षक कविंद्र सजवान ने बताया कि गंगा में नहाने के दौरान डूबे दोनो किशोर में से एक ईशान को गोताखोर ने गंगा से खोज कर स्थानीय पुलिस को सौप दिया है। दोनो बालक की पहचान
ईशान बिजलवान्न 15 बर्ष
दीपेश रावत 15 वर्ष है दोनो 20 बीघा के रहने वाले है।
एस डी आर एफ द्वारा संभावित जगह पर तलाशी की जा रही है।