Blog

*ऋषिकेश”थाना लक्ष्मण झूला अंतर्गत कुनाव गांव के पास 20 बीघा निवासी दो किशोर गंगा के तेज बहाव में बह गए एसडीआरएफ द्वारा तलाश जारी*

यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तराखंड/ऋषिकेश , लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के कुनाऊ गांव में 20 बीघा निवासी दो किशोर के गंगा नदी में डूबने की सूचना पर एसडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाया,
_____________

आज सुबह 20 बीघा निवासी दो किशोर कुनाव गांव के पास गंगा जी में नहाने के लिए गए थे जहां पर दोनों गंगा के तेज बहाव में बह गए सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च अभय अभियान शुरू कर दिया गया है बच्चो के परिजन भी मौके पर मौजूद है।

Oplus_131072

एसडीआरएफ ढालवाला के इंचार्ज निरीक्षक कविंद्र सजवान ने बताया कि गंगा में नहाने के दौरान डूबे दोनो किशोर में से एक ईशान को गोताखोर ने गंगा से खोज कर स्थानीय पुलिस को सौप दिया है। दोनो बालक की पहचान

ईशान बिजलवान्न 15 बर्ष
दीपेश रावत 15 वर्ष है दोनो 20 बीघा के रहने वाले है।
एस डी आर एफ द्वारा संभावित जगह पर तलाशी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button