उत्तराखंड

“ऑपरेशन स्माइल के अंतर्गत दून पुलिस की सराहनीय करवाई 5 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त”

*ऑपरेशन स्माइल के अंतर्गत दून पुलिस की सराहनीय कार्यवाही*

*मासूमों को बाल श्रम से मुक्त करा लौटाई मासूमों के चेहरे पर खुशियां।*

*05 बालकों को बालश्रम से कराया मुक्त।*
______________
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में संपूर्ण जनपद में ऑपरेशन स्माइल चलाया जा रहा है।
______________ ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तराखंड/ देहरादून 18.10.24 को ऑपरेशन स्माइल तथा दून पुलिस की टीम व जनपद देहरादून की संयुक्त टीमों द्वारा कस्बा हरबर्टपुर, विकासनगर आदि से अलग अलग स्थानों से बालश्रम करते पाए गए पांच बालकों को बालश्रम से मुक्त कराकर *CWC* के समक्ष पेश कर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई गई।

Related Articles

Back to top button