“दून पुलिस द्वारा घर से नाराज होकर गई युवती को सकुशल बरामद कर किया गया परिजनों के हवाले”
*परिजनों से नाराज होकर घर छोडकर गयी युवती को सकुशल ढूंढकर किया उसके परिजनों के हवाले*।
ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तराखंड/ देहरादून/ 18 अक्टूबर 2024 थाना पटेल नगर 13-10-24 को वादिनी निवासी काली मंदिर भंडारी बाग द्वारा थाना पटेलनगर पर अपनी पुत्री के नाराज होकर घर से बिना बताए कहीं चली जाने के सम्बन्ध में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। उक्त गुमशुदा युवती की तलाश हेतु ऑपरेशन स्माइल की टीम नंबर 2 द्वारा कड़ी मेहनत और किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप टीम द्वारा उक्त युवती को रेलवे स्टेशन के पास से सकुशल बरामद किया गया, युवती द्वारा पूछताछ में अपने साथ किसी भी प्रकार के अपराध होने से मना किया गया। युवती को सकुशल उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया। जिस पर युवती के परिजनों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की सराहना करते हुए दून पुलिस का धन्यवाद प्रकट किया गया।