Blog

*हर घर तिरंगा अभियान के तहत क्षेत्रीय विधायक में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा स्थित आवास पर तिरंगा फहराया*

ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तराखंड /ऋषिकेश 14 अगस्त 2024 ।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा स्थित आवास पर तिरंगा लगाया।

Oplus_131072

बुधवार को आवास में झंडा लगाते वक्त भारत माता की जय के नारे भी डॉ अग्रवाल ने लगाए। उन्होंने कहा कि पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। देश में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले क्रान्तिकारियों का स्मरण पूरा देश कर रहा है।

Oplus_131072

डॉ अग्रवाल ने सभी प्रदेशवासियों से आवाहन किया कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत सभी अपने घरों में तिरंगा लगायें। उन्होंने कहा कि आगामी 25 साल देश का अमृत काल होगा। भारत की स्वतंत्रता के लिए अपना अहम योगदान देने वाले हमारे क्रान्तिकारियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की वीर गाथाएं हमारी युवा पीढ़ी को प्रेरणा देती रहेंगी। कहा कि हमारे नौनिहाल देश का भविष्य हैं।

उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारा मान, सम्मान एवं स्वाभिमान है। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान को आज से 15 अगस्त तक व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button