Blog

*बिजनौर ,कलेक्ट्रेट परिसर में साधु संतों का हंगामा अफसरो पर जबरन गोवंश ले जाने का लगाया आरोप*

साध्वी का हंगामा
जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने बड़ी सूझबूझ का परिचय देते हुए मामले का खूबसूरती के साथ किया निस्तारण
***************
रिपोर्ट शकील अहमद बिजनौर
***************
ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तर प्रदेश/ बिजनौर 19 नवंबर 2024 को दर्जनों साधु संत जोरदार नारेबाज़ी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और जोरदार हंगामा कर प्रशासन पर गौशाला से गोवंश हटाए जाने का आरोप लगाते हुए कलक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गए। इस दौरान कलक्ट्रेट पहुंची अफ़सरो की गाड़ियों के आगे खड़े होकर साधु संतों ने जमकर हंगामा करते हुए विरोध किया।

दरअसल आज बिजनौर कलेक्ट्रेट में उस वक्त बड़ा हंगामा हो गया जब दर्जनो साधु संत इकट्ठा होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान सन्तो के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची साध्वी गंगा नन्द सरस्वती ने हाथ मे नंगी तलवार लेकर ज़िले के डीएम अंकित अग्रवाल के खिलाफ अपशब्द कहे इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में अफरा तफरी का माहौल बन गयात भी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए साध्वी महिला जो कि नंगी तलवार हाथ में लिए थी उसको शांति पूर्वक तरीके से समझाया बुझाया
व बड़ी मुश्किल से से पुलिस प्रशासन ने मामले का कलेक्ट्रेट से निस्तारण किया
साध्वी ने गोशाला से गोवंश को लेजाने का आरोप लगाया। साधु संत इतने गुस्से में थे कि उन्होंने कलेक्ट्रेट में पहुंचे एडीएम और एसडीएम की गाड़ी को कलक्ट्रेट में घुसते ही रोक लिया और उनके आगे खड़ा होकर जोरदार हंगामा करने लगे साथ ही इस दौरान कुछ सन्तो ने कलेक्ट्रेट के मेन गेट को बंद कर दिया जिससे कलक्ट्रेट में आने जाने वाली गाड़ियों व लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। साधु संत डीएम दफ्तर के बाहर खड़ी डीएम की गाड़ी घेरकर खड़े हो गए ।इस दौरान मौके पर एसडीएम सदर अवनीश कुमार तहसीलदार ,शहर कोतवाल उदय प्रताप पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गुस्साये साधु संतों को समझाने में जुटे।

वंही साध्वी गंगा नन्द सरस्वती ने बताया की स्वाहेड़ी में उनका बरसो पुराना कण्डव ऋषि मॉल देवता मठ है जंहा पर गौशाला में 70 से ज़्यादा गोवंश थे जिनमें दूध देने वाली गाय भी थी।। साध्वी का आरोप है कि प्रधान के साथ मिलकर प्रशासन के अफ़सर उनके गौवंश और वहां पर मौजूद अनाज और भूसे को ट्रक में भरकर ले गए हैं और वहां पर मौजूद महात्माओं के साथ बदसलूकी भी की गई है। इसकी शिकायत उन्होंने थाने में तहरीर देकर की लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई

Related Articles

Back to top button