*उत्तराखंड हाईकोर्ट ने किए कई जिला जजों के तबादले”
संवाददाता /रिपब्लिक न्यूज़ 18
_________________
उत्तराखंड हाईकोर्ट से बड़ी खबर आ रही है आ रही है। बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट ने जजो के तबादले करते हुए । तबादलों की सूची जारी की है। इसी क्रम में कहकशा खान को उत्तराखंड हाईकोर्ट का नया रजिस्ट्रार विजिलेंस बनाया गया है। इसके अलावा कई जिलों में भी जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के तबादले किए गए हैं।
इधर-
प्रिसाइडिंग आफिसर फूड सेफ्टी अपील ट्रिब्यूनल हल्द्वानी के प्रशांत जोशी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिद्वार,
प्रेम सिंह खिमाल जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऊधमसिंह नगर को जिला एवं सत्र न्यायाधीश देहरादून,
कहकशा खान जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंपावत को हाईकोर्ट का रजिस्ट्रार विजिलेंस हाईकोर्ट,
अटैचमेंट पर चल रहे अंनुज कुमार संगल को जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंपावत,
मनीश मिश्रा जज फैमली कोर्ट हरिद्वार को प्रथम एडिशनल जिला एवं सैशन जज देहरादून,
मनोज गर्ब्याल प्रथम एडिशनल जिला एवं सैशन जज देहरादून को हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार ज्यूडीशियल,
विनोद कुमार प्रथम एडिश्नल जिला एवं सैशन जज काशीपुर को एडिशनल जिला एवं सैशन जज कर्णप्रयाग
इसी क्रम में अनिता गुंज्याल सिविल जज सीनियर डिविजन कोटद्वार का स्थानांतरण
चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ऊधमसिंह नगर
लक्ष्मण सिंह चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट देहरादून को चीफ ज्यूडिशियल पौडी गढवाल,
धीरेंद्र भट्ट एडिशनल फैमली जज देहरादून को एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट हल्द्वानी,
संदीप कुमार ज्वाइंट डायरेक्टर उत्तराखंड ज्यूडिशियल एंड लीगल एकेडमी भवाली को सिविल जज सीनियर डिविजन हरिद्वार
मौहम्मद यूसूफ चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ऊधमसिंह नगर को ज्वाइंट डायरेक्टर उत्तराखंड ज्यूडिशियल एंड लीगल एकेडमी भवाली जिला जज बनाया गया