Blog

*उत्तराखंड/ उधम सिंह नगर/हाईवे पर अंधाधुंध फायरिंग कर एक व्यक्ति की हत्या पुलिस ने एक संदिग्ध को किया गिरफ्तार*

ब्यूरो पब्लिक न्यूज़ 18 उत्तराखंड उधम सिंह नगर/ उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में शनिवार पांच अक्टूबर को बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. जसपुर थाना क्षेत्र में कलियांवाला गांव निवासी मंजीत सिंह पुत्र टहल सिंह की नेशनल हाईवे पर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.वहीं, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस की फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है
जानकारी के अनुसार जसपुर के ग्राम कलियावाला निवासी मनजीत सिंह का हाइवे पर रेस्टोरेंट का काम चल रहा है। वह अपने गांव से दोपहर मिट्टी भरान का काम देखने के लिए हाइवे स्थित होटल पर पहुंचा तभी पहले से घात लगाकर बैठे दो हमलावरों ने मनजीत पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिससे मनजीत लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। आनन फानन में स्थानीय लोग उसे अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।
जानकारी मिलते ही एसपी काशीपुर अभय सिंह भी मौके पर पहुंचे. एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि आज दोपहर में पुलिस को जसपुर थाना क्षेत्र में कलियांवाला गांव के पास सड़क पर एक व्यक्ति के लहूलुहान हालत में पड़े होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. पूरे मामले में पुलिस द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है

Related Articles

Back to top button