*लुकमानपुरा के ग्रामीणों ने सीसीटीवी कैमरे तोड़ने का पुलिस कर्मचारियों पर लगाया आरोप एसएसपी बिजनौर से की उक्त पुलिस कर्मचारियों पर उचित कार्रवाई करने की मांग*
सीसीटीवी कैमरे तोड़े
रिपोर्ट शकील अहमद बिजनौर
ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तर प्रदेश/बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र के लुकमानपुरा के रहने वाले कई लोग आज इकठा होकर एसपी दफ्तर पहुंचे। मोहल्ले वासियों ने एसपी से मिलकर पुलिस कर्मचारियों पर सीसीटीवी कैमरे तोड़े जाने का आरोप लगाते हुए सीसीटीवी कैमरे तोड़ने वाले पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की एसपी से मांग की
दरअसल मामला बिजनौर के कीरतपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला लुकमानपुरा का जंहा के रहने वाले दर्जनों लोग आज इकठा होकर एसपी दफ्तर पहुंचे और एसपी से मिलकर उन्होंने पुलिस कर्मचारियों पर सीसीटीवी कैमरे तोड़े जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की।
एसपी दफ्तर पर पहुंचे लोगों का कहना है कि वह सब लोग किरतपुर के रहने वाले हैं और उन्होंने अपने घर की सुरक्षा के लिए आसपास सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे हैं। आरोप है की एक अक्टूबर की रात में कई पुलिस कर्मचारी इकट्ठा होकर मोहल्ले में पहुंचे मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए । लोगो का यह भी आरोप है की बीट के सिपाही व दरोगा एक रसूखदार हिस्ट्रीशीटर व्यक्ति से हमसाज़ होकर एक तरफा कार्यवाही करते हुए उनके कहने पर हम लोगों के कैमरे पुलिस ने हटा दिए जबकि उस हिस्ट्री शीटर के कैमरे भी सरकारी खम्बो व उसके घर पर लगे हुए हैं उनको पुलिस ने नही हटवाया है।
वंही इस मामले में ज़िले के एसपी अभिषेक का कहना है कि कुछ लोगो ने उनसे मिलकर शिकायत की है। पूरे प्रकरण की जांच एसपी सिटी को सौंपी गई है । जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी