Blog
*ऋषिकेश “चंद्रभागा पुल के पास कावड़िया की चलती बाइक में लगी आग महिला कांस्टेबल की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच्चा*
ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तराखंड /ऋषिकेश/29 जुलाई 2024 को ऋषिकेश चंद्रभागा पुल के पास एक बहुत बड़ा हादसा होते-होते टल गया चंद्रभागापुल के पास रोहतक हरियाणा निवासी अजय कुमार कावड़िया की गाड़ी संख्या H R 12 A J 8905 चलती बाइक मे अचानक से आग लग गयी जिसको फायर गोरा 15 महिला
कांस्टेबल मित्र देवी व केंद्री रावत कोतवाली ऋषिकेश द्वारा फायर सर्विस को मौके पर बुलाकर मौके पर बुलाकर फायर की मदद से आग पर काबू पाया गया पहले ही गोरा 15 कांस्टेबलों द्वारा कड़िया को हटाकर सुरक्षित स्थान पर बैठा दिया गया था गनीमत रही की कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की जान माल की हानि नहीं हुई
समय पर गोरा 15 कांस्टेबल नहीं पहुंचती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था