Blog

बिजनौर, कलेक्ट्रेट परिसर में किसान युवक द्वारा आत्मदाह का प्रयास

*किसान युवक द्वारा आत्मदाह का प्रयास*
***************
रिपोर्ट शकील अहमद बिजनौर
*************
ब्यूरो रिपब्लिक न्यूज़ 18 उत्तर प्रदेश/ बिजनौर कलक्ट्रेट परिसर में आज में उस समय हड़कम्प मच गया जब एक किसान युवक ने डीएम को प्रार्थना पत्र देने के साथ डी एम ऑफिस के बाहर ही अपने ऊपर तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। डी एम ऑफिस में तैनात सुरक्षा गार्ड वह स्टाफ द्वारा आग बुझाई गई l डीएम के आदेश पर शहर कोतवाली पुलिस द्वारा किसान को थाने ले जाकर पूछताछ की गई।

Oplus_131072

आज सुबह बिजनौर थाना कोतवाली शहर के ग्राम भरेरा निवासी विनीत पुत्र गिरीश कुमार शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे कलक्ट्रेट पहुंचाl डीएम जसजीत कौर से मुलाक़ात कर उन्हें एक प्रार्थना पत्र में कहा

Oplus_131072

की उसकी कृषि भूमि हैl आरोप है कि उनके चाचा और ताऊ उन्हें खेती नहीं करने देते और ज़ब वह अपने खेत पर जाता है, तो उसे पुलिस से फ़सल नष्ट करने का आरोप लगाते हुए उसे पकड़वा देते हैl उनका यह भी आरोप है कि उक्त उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैl

कलक्ट्रेट में डीएम दफ्तर के बाहर ही विनीत कुमार ने तेल छिड़ककर आग लगा लीl गेट पर मौजूद होमगार्ड देवेंदर सिंह और उनके साथी होमगार्ड ने आग बुझाईl सुचना पर पहुंची थाना कोतवाली शहर पुलिस विनीत को पकडकर थाने ले गईl
इस मामले ने डीएम जसजीत कौर ने बताया कि आज एक युवक ने जनता दर्शन के दौरान आवेदन देने के बाद वापस लौटते हुए अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने का प्रयास किया
जिसमें तुरंत ही होमगार्ड और पुलिस के कर्मचारियों ने तुरंत ही आग बुझा दी कही भी उस व्यक्ति को कोई इंजरी नहीं हुई है
जो उसने आवेदन दिया था वो जमीनी विवाद से संबंधित था उसका कहना था कि जमीन को लेकर उसका रिश्तेदारों से कुछ विवाद था जिसमें उसके खिलाफ पुलिस में मुकदमे भी दर्ज कराए गए है
इस प्रकरण का तत्काल संगान लेकर तहसील और शहर कोतवाली को मदद करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है

Related Articles

Back to top button